IND vs AUS A: Jasprit Bumrah Receiving Guard of Honour After his maiden 1st-class 50 |वनइंडिया हिंदी

2020-12-12 163

Jasprit Bumrah showed his batting prowess on Friday for the first time in his cricket career when he walked out from the ground with an unbeaten 55 during Day 1 of India vs Australia A practice match at Sydney Cricket Ground.

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच शुक्रवार 11 दिसंबर को सिडनी में शुरू हुआ। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम के पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के अलावा कोई भी पहले बल्लेबाजी करते हुए दोहरे अंक के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाबाद अर्धशतक ने सभी को चौंका दिया।

#AusAvsInd #Practicematch #JaspritBumrah